न्यूज़ 360

Terror Funding Case अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-NCR में अलर्ट 

Share now

Terror funding case life imprisonment to Yasin Malik and 10 lakh fine कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 

ज्ञात हो कि यासीन मलिक को अभी तक दो मामलों में उम्रकैद और 10 अन्य मामलों में 10 साल की सजा सुनाई गई है। दोनों सजा साथ साथ चलेंगी। जबकि अलगाववादी नेता मालिक को 10 लाख रुपए का जुर्माना भी भरना होगा। 

मलिक पर पाकिस्तान की मदद लेकर कश्मीर में आतंकी हमलों की फंडिंग और आतंकियों को हथियार मुहैया कराने जैसे कई संगीन केस दर्ज थे। 

आतंकियों को फण्ड पहुंचाने के आरोपी मालिक को सजा सुनाने के बाद जम्मू कश्मीर के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

NIA ने यासीन मलिक को फांसी की सजा देने की मांग की थी। फांसी से बचने के बाद मालिक ने अपने वकील एपी सिंह को गले लगा लिया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!