न्यूज़ 360

महाराष्ट्र में दिसंबर में आएगी थर्ड वेव! फिर डरा रहा कोरोना वायरस, कर्नाटक के कॉलेज में डबल डोज के बाद भी 66 छात्र मिले पॉजीटिव, दो हॉस्टल सील, केन्द्र ने 13 राज्यों को किया अलर्ट, उत्तराखंड में भी फूटा कोरोना बम

Share now

दिल्ली/देहरादून: कोरोना वायरस एक बार फिर डरा रहा है। देश में कई राज्यों से कोरोना पॉजीटिव मरीजों की अचानक संख्या बढ़ने की खबरें आ रही हैं। हालात भांपकर केन्द्र की मोदी सरकार भी एक्शन में आ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 राज्यों को गुरुवार को पत्र लिखकर हालात बिगड़ें इससे पहले अलर्ट हो जाने का संदेश दे दिया है।

एक तरफ कई राज्यों से कोरोना संक्रमण बढ़ने की खबरें आ रही हैं तो दूसरी तरफ यह आंकड़ा सामने आना कि राज्यों में लगातार कोरोना की जांच की रफ्तार घटती जा रही है, यह बेहद चिन्ताजनक है। यही वजह है कि केन्द्र सरकार ने ऐसे राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर अलर्ट कर दिया है।

वैसे कोरोना टेस्टिंग की तादाद उत्तराखंड में भी लगातार घटती जा रही है जिसे लेकर हालात बिगड़ने से पहले संभलने की दरकार है। दरअसल कर्नाटक के धारवाड़ में SDM Medical College में 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें 66 छात्र पॉजीटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद कॉलेज के अलावा दो हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं।


गुरुवार को उतराखंड के देहरादून स्थित FRI में भी 11 IFS अधिकारियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया। देहरादून में ही सात तिब्बतन समुदाय के लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

कोरोना के डराते आंकड़ों के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में टेस्टिंग बढ़ाने पर अलर्ट किया है। केन्द्र ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, लद्दाख, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, मिज़ोरम और नागालैंड को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है।

दिसंबर में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक!

महाराष्ट्र में दिसंबर में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा है कि राज्य में दिसंबर में तीसरी लहर आएगी लेकिन दूसरी लहर जैसी घातक नहीं होगी। राजेश टोपे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में कोविड वैक्सीनेशन ज्यादा होने से तीसरी लहर हल्की रहेगी और मेडिकल ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की जरूरत नहीं होगी।


ज्ञात हो कि देश में कोरोना की पहली लहर सितंबर 2020में आई थी। जबकि दूसरी लहर अप्रैल 2021 में आई थी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!