शिक्षा

कनेक्ट 360 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: सतत विकास और नवाचार में भारतीय ज्ञान परंपरा की भूमिका पर होगा मंथन

Share now
  • तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में — 15 से 17 अप्रैल तक संवाद, शोध और नवाचार का महाकुंभ।

Gurugram: जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम द्वारा डिज़ाइन और नवाचार विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के साथ मिलकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 15-17 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “CONNECT 360: सतत विकास और नवाचार – भारतीय ज्ञान प्रणाली के समावेश के साथ” रखा गया है। यह सम्मेलन भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणाली को वैश्विक विमर्श में स्थान देने, मीडिया, डिज़ाइन और संचार के माध्यम से इसके नवाचारात्मक उपयोग और सतत विकास की दिशा में नई संभावनाएं तलाशने हेतु समर्पित है।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का पहला दिन के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में 15 अप्रैल को आरंभ होगा, जहां उद्घाटन समारोह में प्रमुख शिक्षाविद, शोधकर्ता और उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. (डॉ.) अमित चावला, डीन, एसजेएमसी के संबोधन के साथ होगी। केआरएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रघुवीर सिंह और कुलसचिव डॉ. राहुल शर्मा ने मीडिया विभाग को तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देश-विदेश के अनेक गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और सतत विकास और नवाचार में भारतीय ज्ञान प्रणाली की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे। तकनीकी सत्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को डिजिटल मीडिया, पर्यावरणीय सततता, शिक्षा, सामाजिक सरोकार, डिज़ाइन थिंकिंग और विज्ञापन जैसे समसामयिक विषयों के साथ जोड़ा गया। देश-विदेश से आए शोधार्थी जैसे प्रो. एफ.बी. खान, प्रो. अम्बरीश सक्सेना, प्रो. अनुभूति यादव, और प्रो. के. जी. सुरेश जैसे विशिष्ट वक्ता अपने विचार साझा करेंगे।

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन का आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया के डिज़ाइन एवं नवाचार विभाग में होगा, जहां इंक्लूसिव डिज़ाइन, संचार रणनीतियों और डिजिटल युग में IKS की भूमिका पर केंद्रित पैनल चर्चा आयोजित किया जाएगा। शोध पत्र प्रस्तुतियों में डिजिटल नैरेटिव, आयुर्वेद, एनवायरनमेंटल स्टोरीटेलिंग, एआई और पब्लिक डिस्कोर्स जैसे विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन के समापन समारोह में प्रो. अजय गुप्ता (पूर्व निदेशक, ICSSR) का मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसी दिन “डिजाइनिंग द फ्यूजर विद ट्रेडिशन ” विषय पर पैनल चर्चा में प्रो. दुर्गेश त्रिपाठी, प्रो. सुमित नरूला और प्रो. राकेश योगी जैसे प्रख्यात विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। 

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम का “कनेक्ट 360 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” न केवल शोध और संवाद का एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, बल्कि यह भारत की समृद्ध पारंपरिक ज्ञान परंपरा को नवाचार और वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह सम्मेलन छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां परंपरा और तकनीक के संगम से नए विचारों का उदय होगा। 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!