दबाव में सरकार का सरेंडर SOP फिर संशोधित: तीन दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान

TheNewsAdda

देहरादून: सूबे की तीरथ सरकार की छवि तेज़ी के साथ सरेंडर सरकार वाली बनती जा रही है। कोविड कर्फ़्यू एसओपी बनने के तीसरे दिन से अब तक दो बार संशोधित की जा चुकी है। सोमवार को संशोधन किया लेकिन उत्तराखंड के व्यापारी जगत का रोष खत्म होने कि बजाय बढ़ गया। सुबह से व्यापारी कहते फिर रहे थे शाम तक सरकार को झुकना पड़ेगा और बाज़ार पांच बजे तक खोलने पड़ेंगे, वहीं हुआ भी। सवाल है ये कोविड कर्फ़्यू जैसे गंभीर विषय पर भी ये एसओपी कैसे बनाई जा रहा कि हर 24 घंटे में संशोधन करना पड़ रहा?

राज्य सरकार ने जारी की कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन

राज्य सरकार ने 3 दिन के लिए खोले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान

9, 11 और 14 जून को खुलेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान

सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान

सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम और बार अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे

इनके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 9, 11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे

व्यापारियों की मांग पर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


TheNewsAdda
error: Content is protected !!