सीएम तीरथ सर! ड्राइवर राजकुमार चौहान का दर्द सुनिए। कोरोना काल में जान पर खेलकर गुजरात तक बसें दौड़ाकर जाने वाले पांच महीने से वेतन को तरसे

TheNewsAdda

रोडवेज कर्मचारियों का धरना

रोडवेज़ कर्मचारियों को कोरोना काल में पांच महीने से वेतन नहीं मिला सीएम साहब!

कैसे परिवार चलेंगे! हरिद्वार में दो दिन का धरना, माँगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन

राजकुमार चौहान, रोडवेज कर्मचारी

हरिद्वार: हरिद्वार में आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में दो दिवसीय धरना आज से शुरू कर दिया है जिसके तहत हरिद्वार में बस अड्डे और वर्क शॉप पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है जो लोग रिटायर्ड हो गए हैं उन्हें भी फंड का पैसा नहीं दिया गया है। कोविड-19 से हमारे 12 साथियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है अपनी मांगों को लेकर आज यह दो दिवसीय धरना शुरू किया गया है, 14 और 15 जून को भी प्रदेशभर में रोडवेज कर्मचारी दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे, मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट: आशीष मिश्र, स्थानीय पत्रकार, हरिद्वार


TheNewsAdda
error: Content is protected !!