न्यूज़ 360

UK Board Result Toppers: पहाड़ की इस बेटी ने कर दिया कमाल! 500/500 अंक पाकर बनी टॉपर

Share now
  • उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड का 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित,बेटियों ने फिर मारी बाजी

UK Board Result Toppers: मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिसमें प्रदेश में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। अगर 10वीं कक्षा की बात करें तो प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में परीक्षा फल 89.14 रहा। इसमें लड़के 85.59 प्रतिशत तथा 92.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुई।

हाई स्कूल रिजल्ट में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंकों से शत प्रतिशत यानी 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर शिवम मलेथा रहे जो जनता एचएसएस रुद्रप्रयाग के छात्र हैं जिन्होंने 500 अंकों में से 498 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर का खिताब अपने नाम किया और तीसरे स्थान पर रहे पौड़ी गढ़वाल के आयुष 500 अंकों में से 495 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहे।

अगर 12वीं की बात करें तो 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी 500 अंकों में से 498-498 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट स्टेट टॉपर बने हैं।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षा परिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर परिणाम देकर बाजी मारी है।
बता दें कि इस साल परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!