सीएम सचिव विनय शंकर पाण्डेय को गढ़वाल कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी
रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित को बनाया गया टिहरी का डीएम
टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को दिया रुद्रप्रयाग जिला
IAS Officers Transfers: सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद आज शासन ने दो जिलाधिकारियों सहित तीन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सीएम के सचिव सहित औद्योगिक विकास, उद्योग, एमएसएमई और निवेश आमंत्रित करने का टास्क संभाल रहे विनय शंकर पाण्डेय पर और ज्यादा भरोसा जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनको गढ़वाल मंडल का कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। वहीं टिहरी डीएम सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का जिम्मा सौंप दिया है जबकि बीच चारधाम यात्रा मयूर दीक्षित से रुद्रप्रयाग लेकर टिहरी दिया गया है।