News Buzzन्यूज़ 360

Transfers: सीएम ने देर रात ब्यूरोक्रेसी के पत्ते फेंटे, टीम धामी में नये चेहरों की एंट्री

उत्तराखंड में देर रात बदले 6 डीएम समेत 38 IAS, 5 PCS, एक आईएफएस को किया गया इधर इधर

Share now
Transfers: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात भारी प्रशासनिक फेरबदल कर डाला। छह जिलों के डीएम बदलने से लेकर कुमाऊं मंडल के कमिश्नर सहित तीन दर्जन से ज्यादा आईएएस, पीसीएस इधर उधर कर दिए गए हैं। ब्यूरोक्रेसी में शासन से लेकर ज़िलों तक यह तबादले तब किए गये हैं जब मुख्यमंत्री राजनीतिक कारणों से लेकर क़ानून व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष के साथ साथ अपनों के प्रहार झेल रहे हैं।
ऐसे वक़्त में सिर्फ़ आधा दर्जन ज़िलों के डीएम बदल दिए गये हैं और आगे कप्तानों की बारी आयेगी लेकिन उससे पहले शासन स्तर पर टीम धामी में हुए बड़े फेरबदल की बात।  कई नये चेहरे इस फेरबदल में टीम धामी में ख़ास जगह पा गये हैं। आईएएस दीपक रावत टीम धामी में नये एंट्रेंट हैं।
जबकि प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व लेकर डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे को थमाया है। सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री तथा श्रम व कर्मकार बोर्ड हटाकर पंकज कुमार पांडेय को दे दिया गया हैं। जबकि मुख्यमंत्री के सबसे करीबी अफ़सरों में शुमार किए जा रहे सचिव विनय शंकर पांडेय से एमडी सिडकुल, डीजी इंडस्ट्री और खादी ग्रामोद्योग लेकर कुछ हल्का कर दिया गया है।
सी रविशंकर से युकाडा लिया गया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत से पर्यटन ले लिया गया है। बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा लेकर झरना कमठान को दे दिया गया है।
अपर सचिव प्रशांत आर्य से आबकारी आयुक्त का जिम्मा लेकर हरिश्चंद्र सेमवाल को दिया गया है और आर्य को जीएमवीएन एमडी दिया गया है। सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा और पंकज पांडेय दे आयुष लिया है। जबकि आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव एल फ़ैनई से अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ़ विकास निगम लेकर थमाये गये हैं।
कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत को सचिव सीएम की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। जबकि हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। बंशीधर तिवारी से लेकर झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा सौंप दिया गया है

छह डीएम बदले गए

ताबड़तोड़ तबादलों के फेर में छह जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। देहरादून डीएम पद से आईएएस सोनिका को हटाकर सविन बंसल को यहां का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, धीराज सिंह गर्ब्याल को हटाकर कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार जिले का डीएम बनाया है।
जबकि, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी को हटाकर विनोद गिरी गोस्वामी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम पद से अनुराधा पाल का हटाकर आशीष भटगई को भेजा गया है। जबकि अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद दिया गया है।
 संदीप तिवारी को चमोली का डीएम बनाकर हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर कर दिया गया है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है और यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है।
 देहरादून उत्तराखंड शासन में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव, आदेश हुए जारी, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से राजस्व विभाग हटाया गया।
प्रमुख सचिव एल एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया।
 सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया।
सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया, सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई, सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया।
 सचिव श्रम की दी गई जिमेदारी, सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव अल्प संख्यक कल्याण की दी गई जिमेदारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी बनाया गया।
 सचिव विनय शंकर पांडेय से एम डी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम्य उधोग की जिम्मेदारी हटाई गई।
सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव राजस्व बनाया गया, कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की मिली ज़िम्मेदारी, आईएएस सविन बंसल बने जिला अधिकारी देहरादून।
सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की ज़िम्मेदारी वापस ली गई, आईएएस युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की मिली ज़िम्मेदारी।
आईएएस धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया।
आईएएस सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की मिली जिम्मेदारी।
 आईएएस डॉ इकबाल अहमद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम्य बोर्ड बनाया गया।
आईएएस कमेंद्र सिंह को जिला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया, आईएएस रीना जोशी को पिथौरागढ़ के डीएम पद से हटाया गया।
 आईएएस बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा का पदभार हटाया गया, आईएएस अनुराधा पाल को डीएम बागेश्वर से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य बनाया गया।
 आईएएस झरना कमठान से सीडीओ देहरादून का चार्ज हटा कर डीजी शिक्षा का चार्ज दिया गया।
आईएएस प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त का पद हटाया गया।
आईएएस संदीप तिवारी बने डीएम चमोली, आईएएस आशीष भट्टगई बने जिला अधिकारी बागेश्वर, आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी बने डीएम पिथौरागढ़।
आईएएस अपूर्वा पांडेय अपर सचिव पेयजल बनी, गरिमा रोकली (सचिवालय सेवा) अपर सचिव खेल एवम युवा कल्याण, बनाई गई।
आईएएस विनीत तोमर को एमडी केएमवीएन की मिली जिमेदारी, डीएम अल्मोडा से हटाए गए, आईएएस आलोक कुमार पांडेय बने जिला अधिकारी अल्मोडा।
आईएएस हिमांशु खुराना से डीएम चमोली का पदभार हटाया गया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमएसजीवाई की मिली जिम्मेदारी , आईएएस अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन की मिली जिम्मेदारी
 आईएफएस डॉ पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज हटाया गया।
आईएएस प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया।
आईएएस सुश्री आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की मिली जिम्मेदारी।
आईएएस मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर की मिली जिम्मेदारी।
आईएएस प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार से हटकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी।
आईएएस जय किशन सीडीओ उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर बनाया गया।
आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया गया।
पीसीएस दीपक सैनी को जॉइन मजिस्ट्रेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली की दी गई जिम्मेदारी।
आईएएस दिवेश साहनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटा कर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया।
पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी की मिली जिम्मेदारी।
पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनीटर गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मिली जिम्मेदारी।
पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया, पीसीएस गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की ज़िम्मेदारी मिली ।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!