न्यूज़ 360

Transfers: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कर डाले IAS अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर, ये हुए हल्के इन्हें और मिली और पॉवर

Share now

IAS officers transfers: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद उत्तराखंड शासन स्तर पर आईएएस अफसरों के बंपर तबादले कर दिए गए हैं। ताजा ट्रांसफर्स में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए और वजनदार बना दिया है। वहीं सचिव शैलेश बगोली से आईटी लेकर गृह,जेल और पेयजल देकर और पॉवर दी गई है। जबकि निर्वाचन की ड्यूटी संभाल रहे आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम भी कई अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलने के बाद फिर से शासन स्तर पर एक्शन में दिखेंगे।

जानकारी के अनुसार अभी जिलों के स्तर पर भी आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की तैयारी की जा रही है।

देखिए किनको किया गया हल्का और किसे मिला मुख्यमंत्री का भरपूर भरोसा?

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास और सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा से आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व हटा गया।

आईएएस शैलेश बगौली को फिर से गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे गृह सचिव का प्रभार हटा कर सचिव दिलीप जावलकर को दे दिया गया था। शैलेश बगौली कारागार का भी जिम्मा देखेंगे।

बगौली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी से मुक्त कर दिया गया है।

दिलीप जावलकर को सहकारिता का प्रभार दिया गया है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रभार और दे दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से मुक्त किया गया है, बाकी विभाग यथावत रहेंगे।

अध्ययन अवकाश से लौटे सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है।

सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य का जिम्मा दिया गया।

सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं हटा दिए गए हैं। उन्हें तकनीकी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।

सचिव हरि चंद्र सेमवाल को पंचायती राज से मुक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व आयुक्त खाद्य का जिम्मा दिया गया है।

सचिव चंद्रेश यादव से जनगणना, संस्कृत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हटाते हुए पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है।

सचिव बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय, वित्त विकास निगम हटाकर ये सभी प्रभार सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को दिए गए हैं। खैरवाल से नियोजन हटा दिया गया है।

आईएएस बृजेश संत से आयुक्त खाद्य हटाकर उन्हें सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन का प्रभार दिया गया है।

सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय से आवास, आयुक्त आवास, अपर मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना, वित्त एवं निदेशक ऑडिट हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार दिया गया है।

सचिव विनोद कुमार सुमन को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास व सहकारिता हटाकर सचिव आपदा प्रबंधन व पुनर्वास, सचिव एसडीएमए, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित दिए गए हैं।

भारतीय संचार सेवा के अधिकारी दीपक कुमार को सचिव जनगणना, संस्कृत शिक्षा व आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलागम का जिम्मा दिया गया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!