
Transfers in Uttarakhand: उत्तराखंड शासन से आआई बड़ी खबर! सरकार ने एक आईएएस अधिकारी सहित दो आईपीएस और दो पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। धामी सरकार ने आईपीएस अमित सिन्हा से ITDA की जिम्मेदारी लेकर आईएएस नितिका खंडेलवाल को यह टास्क सौंप दिया है। आईपीएस निवेदिता कुकरेती को अपर सचिव गृह बनाकर अहम जिम्मेदारी दे दी गई है।
1 आईएएस, 2 आईपीएस ओर 2 पीसीएस के हुए ट्रांसफर,
IAS नितिका खंडेलवाल को निदेशक आईटीडीए की मिली जिमेदारी।
IPS अमित सिन्हा से निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी हटाई गई।
IPS निवेदिता कुकरेती को मिली अहम जिमेदारी।
IPS निवेदिता कुकरेती को अपर सचिव गृह की मिली जिम्मेदारी।
PCS हरक सिंह रावत को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजश्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार मिला।
PCS श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की मिली ज़िम्मेदारी।