न्यूज़ 360

6 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल, मीनाक्षी हुए मजबूत, ये हो गए हल्के

Share now
  • 6 आईएएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया है। बुधवार देर शाम जारी तबादला लिस्ट में आर मीनाक्षी सुंदरम, रणवीर सिंह चौहान, विनोद कुमार सुमन और दीपेंद्र चौधरी सहिता कुल 6 अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया गया है। तबादला सूची के अनुसार आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी देकर पहले से अधिक वजनदार बनाया गया है।

अब SIIDCUL से बड़ा निगम UIIDB बनाया गया है जिसकी कमान मीनाक्षी के हाथ में रहेगी, तो क्या समझा जाए कि आईएएस रोहित मीणा के मुकाबले सुंदरम को शक्तिशाली बनाया गया है। वैसे भी पॉवर कॉरिडोर्स में गपशप रही है कि आईएएस रोहित मीणा चीफ सेक्रेटरी के ‘ब्लू आइड’ ऑफिसर माने जाते हैं।

कहते हैं कि आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की गिनती प्रदेश के डिलीवरी देने वाले अफसरों में होती है और बीच में कुछ दूरी व गतिरोध के बाद अब फिर से वह टीम धामी में मजबूत और शक्तिशाली नजर आ रहे हैं। यह भी तथ्य है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई भी रहा हो मीनाक्षी “टीम चीफ मिनिस्टर” का हिस्सा रहे हैं। हरीश रावत ने जरूर मुख्यमंत्री बनते ही मीनाक्षी को एमडीडीए से पैदल किया था लेकिन बाद में वे उस दौर में मजबूत होते दिखाई दिए थे।

जबकि दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी वापस लेकर उनको कुछ हल्का कर दिया गया है। अब चौधरी को सचिव सचिवालय प्रशासन और सामान्य प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है और उनके पास सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी भी है।

वहीं, विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी वापस लेकर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बाकी विभाग विनोद कुमार सुमन के पास पहले की तरह बने रहेंगे। इसी तरह विनीत कुमार को निदेशक आईटीडीए और निदेशक यूसेक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। विनीत कुमार को यह जिम्मेदारी IAS नितिका खंडेलवाल के मैटरनिटी लीव पर जाने के कारण उनकी जगह दी गयी है।

आईएएस रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही रणवीर सिंह चौहान को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा दीप्ति सिंह को निदेशक उद्यान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल दीप्ति सिंह श्रमायुक्त की जिम्मेदारी भी देख रही हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!