न्यूज़ 360

संजीव चतुर्वेदी एंड कंपनी का 75 लाख की काली कमाई का किला ढहेगा! नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने उठाया Next Step

Share now

गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही हेतु 05 नकल माफिया चिन्हित

संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग के 05 सदस्यों की सम्पत्ति आई पुलिस के रडार में

नकल माफिया की 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति लगी दांव पर

समाज में फैली इस बिमारी को जड़ से दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम भविष्य के लिए नजीर साबित होंगे – एसएसपी अजय सिंह

Uttarakhand News: भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक कराकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर सम्पत्ति जोड़ने वाले नकल माफिया की काली कमाई का किला ढहाने की पटकथा अब हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह लिख रहे हैं। नकल माफिया पर जारी एक्शन का एक कदम और बढ़ाते हुए एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर थाना कनखल में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी व रितु चतुर्वेदी सहित गैंग से जुड़े 05 सदस्यों की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मुल्यांकन किया गया है।

चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 4,150,000/- (इकतालीस लाख पचास हजार रुपये) नगदी व 3,412,000/- (चौंतीस लाख बारह हजार रुपये) कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तिकरण (Property Attachment) के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

अभियुक्तों का विवरण जिन पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है-

1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम्भ चौराहा बड़ी मठिया के सामने थाना सदर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी भगीरथ आवासीय परिसर, टाईप-03, एफ-4 लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार

2- रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त
3- राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर, उ.प्र.
4- संजीव कुमार दुबे पुत्र स्व. मांगेराम निवासी उपरोक्त
5- रामकुमार पुत्र सुग्गन निवासी सेठपुर लक्सर, हरिद्वार, उत्तराखंड।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!