न्यूज़ 360

UKSSSC के नकलबाज़ घड़ियालों को उजाकर करने वाले उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने युवा मुख्यमंत्री धामी से अब की ये मांग

Share now
YouTube player

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक कांड से राज्य में भर्ती परीक्षाओं पर लगातार मंडराते नकल माफिया के साए का पर्दाफाश हो गया है। जिस तरह से स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल माफिया का खेल उजागर हुआ है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस करप्शन के कचरे की सफाई का बीड़ा उठाया है उसके बाद बेरोजगार युवाओं की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ी हुई हैं।

खासकर UKSSSC की परीक्षाओं पर मंडराते नकल और रिश्वतखोर दलाल तंत्र को बेनकाब करने में अहम रोल अदा करने वाले उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। संघ एसटीएफ की जांच पर भी अपने तरीके से नजर गड़ाए हैं क्योंकि हाकम सिंह रावत जैसे रसूखदार आरोपी कब क्या खेल कर बच निकले इस लेकर चौकन्ना रहने की सख्त दरकार भी है।
इसी मकसद से बेरोजगार संघ ने अपनी कुछ अहम मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 21 अगस्त को कचहरी स्थित शहीद स्मारक में उत्तराखंड बेरोजगार संघ की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समूचे उत्तराखंड से आए युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
1- दोषी अभ्यर्थियों को ब्लैकलिस्ट कर स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द किया जाए। तथा जल्द पुनर्परीक्षा आयोजित करवाई जाएं। साथ ही एसटीएफ के पास जांच के लिए सौंपी गई वन दरोगा परीक्षा, l ज्यूडिशियल कनिष्ठ सहायक परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा, एवं वन आरक्षी परीक्षा की जांच के लिए पृथक-पृथक एसटीएफ टीम गठित कर जांच में तेजी लाई जाएं।

2- आयोग को भंग कर वहां अध्यक्ष व सचिव पद पर ईमानदार एवं अनुभवी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नियुक्त की जाएं तदोपरांत आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर तैयारी कर रहे छात्रों के साथ न्याय किया जाएं।

3- नॉर्मलआईजेशन पद्धति को समाप्त कर आगामी परीक्षाओं को एक पाली के माध्यम से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।

4- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ-साथ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में हुई अनियमितताओं ( जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट इंजीनियर) एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा भर्ती में हुई धांधली की जांच हो।

5- आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच के दायरे में लिया जाए। साथ हीइन सभी के संपत्तियों की जांच हो।

6- आयोग के हटाए गए अध्यक्ष, सचिव एवं जांच दायरे में आए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लाइव डिटेक्शन टेस्ट करवाया जाएं।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि उनकी पैनी नजर एसटीएफ की कार्यप्रणाली व जांच पर बनी हुई है। संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि संगठन ने बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं साक्ष्य एसटीएफ की टीम को उपलब्ध करवाएं है व एसटीएफ की अब तक की कार्यप्रणाली संतोषजनक सिद्ध हुई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने यह स्पष्ट किया है कि एसटीएफ की कार्यवाही में बड़ी मछलियां भी गिरफ्त में आनी चाहिए, और नकल माफियाओं को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। बॉबी पंवार ने कहा कि जरुरत पड़े तो सरकार को नकल माफिया के सरगनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराओं के तहत निरुद्ध करने पर विचार करना चाहिए।

बेरोजगार संघ ने दोहराया है कि परीक्षा को रद्द करने के साथ साथ आयोग का नए सिरे से ईमानदार एवं कर्मनिष्ठ अधिकारियों को लाकर पुनर्गठन करना चाहिए।

बैठक में उपस्थित मनोज ध्यानी, जितेन्द्र ध्यानी, दीपक भंडारी, कुलदीप राणा, देवेन्द्र, दीपक, सुशील कैंतुरा, मनीष बिजल्वाण, विकास चौहान, सतैंद्र कठैत, दिनेश चौहान, तुलबीर चौहान, सागर राणा, जगदीश चन्द्र, हिमांशु लोदी, नमन उनियाल, गंभीर रावत, सोहन सिंह, प्रदीप राणा धीरज शुक्ला, प्रशांत नेगी, मंजीत पंवार, रितिक, रोहित चौहान, सुभाष रतूड़ी आदि दर्जनों बेरोजगार उपस्थित थे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!