News Buzzन्यूज़ 360

यूएई दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन व उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त ने निवेश अवसरों पर की चर्चा

Share now

नई दिल्ली: उत्तराखण्ड निवास में मंगलवार को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन माजिद अलनेखैलावी ने उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात में उत्तराखण्ड और यूएई के बीच निवेश के संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया।

स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने डिप्टी चीफ ऑफ़ मिशन माजिद अलनेखैलावी को बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के बाद राज्य एक नए इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। उत्तराखण्ड राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था, सुदृढ़ आधारभूत ढांचा, सुविधायुक्त सड़क संपर्क और अनुकूल नीतिगत माहौल ने देश और विदेश के निवेशकों का विश्वास अर्जित किया है।

अजय मिश्रा ने माजिद अलनेखैलावी को उत्तराखण्ड में संभावित निवेश एवं रोजगार के क्षेत्रों, जैसे वैकल्पिक ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी, नॉलेज सिटी इत्यादि के लिए परस्पर सहयोग की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में महत्वपूर्ण कॉरिडोर परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कॉरिडोर परियोजनाओं में निवेश के लिए अपार सम्भावनाऐं है।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन, वेलनेस, बायोटेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, रोड़ कनेक्टिीविटी और अवस्थापना विकास, महिला समूह द्वारा स्थानीय उत्पादनों पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!