Jaish Terrorist Mohammed Nadeem Arrested in Saharanpur, UP: उत्तरप्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड- ATS ने दावा किया है कि उसने सहारनपुर से जैश ए मुहम्मद के एक आतंकी को धर दबोचा है। इस आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम बताया जा रहा है जिसके 2018 से आतंकी संगठनों से संबंध रहे हैं। यूपी एटीएस से पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया है कि उसे जैश की तरफ से भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।
एटीएस को सूचना मिली थी कि सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के कुंडाकलां गांव में एक युवक JeM और TTP की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी नदीम की पाकिस्तान में दो बुआ रहती हैं और रिश्तेदारी के बहाने वह पाकिस्तान जाकर आतंक की ट्रेनिंग लेना चाहता था।
यूपी एटीएस के अधिकारी ने दावा किया है कि आतंकी मोहम्मद नदीम तहरीक ए तालिबान आतंकी संगठन के सैफुल्ला (पाकिस्तान) से फिदायीन हमले की तैयारी के लिए सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग ले रहा था। वह मिस्र के रास्ते सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान जाने की योजना बना रहा था। नदीम के मोबाइल से Explosive Course Fidae Force नाम से एक पीडीएफ मिला है और JeM और TTP के आतंकियों के साथ चैट के अलावा वॉयस मैसेज भी मिले हैं।