न्यूज़ 360

UPSC 2021 Result बेटियों ने फिर मारी बाजी, टॉप 10 में 4 टॉपर, उत्तराखंड की बेटी दीक्षा ने की 19वीं रैंक हासिल

Share now

UPSC CSE Final Result 2021 संघ लोक सेवा आयोग- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में यूपी के बिजनौर में जन्मी श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। जबकि अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारते हुए टॉप 10 में टॉप 4 रैंक हासिल कर दिखाए हैं। 

उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। दीक्षा उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुरेश जोशी की पुत्री हैं। 

दीक्षा जोशी, IAS TOPPER 19TH RANK

UPSC के अनुसार इस बार 685 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है जबकि 80 रिजल्ट प्रोविजनल है। 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। 

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

Check here UPSC CSE Result
upsconline.nic.in
upsc.gov.in

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!