न्यूज़ 360

Uttarakhand Board Result जारी : जानिए उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के कौन बने टॉपर

Share now
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल-इण्टर मीडिएट का रिजल्ट किया गया जारी
  • इंटर में पीयूष खोलिया, (अल्मोड़ा के विवेकानंद स्कूल) और नैनीताल जिले की छात्रा कंचन जोशी ने 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
  • इण्टरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत है, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का पास प्रतिशत 85.96 रहा।

Uttarakhand Board Result: विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की ओर से मंगलवार को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय में शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सत्र 2023-24 में हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 89 प्रतिशत रहा है। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड स्टेट टॉप बनी हैं। पहाड़ की होनहार बेटी प्रियांशी को 500 में से 500 अंक मिले हैं।

इण्टरमीडिएट रिजल्ट वर्ष 2024 की खास बातें

  • इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा है। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 तथा लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 रहा है।

पीयूष खोलिया और कुसुम जोशी टॉपर्स लिस्ट में (Piyush Kholia & Kusum Joshi toppers)

अल्मोड़ा जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड के छात्र पीयूष खोलिया और नैनीताल के एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा की छात्रा कुसुम जोशी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

अंशुल नेगी (ANSHUL NEGI)

एपिक जवाहर नगर, रूद्रप्रयाग (APIC Jawahar Nagar Rudrapryag) के छात्र अंशुल नेगी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर प्रदेश की टॉपर्स लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

हरीश चंद्र बिजलवान (Harish Chandra Bijalwan) रहे तीसरे नंबर पर।ऋषिकेश के एसवीएमआईसी आवास विकास विद्यालय के हरीश चंद्र बिजलवान परीक्षा परिणाम में तीसरे पायदान पर रहे हैं।

उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के छत आयुष अवस्थी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 कुल 10.79 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 कुल 40.84 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 कुल 30.00 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 कुल 0.24 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु

हाईस्कूल परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 85.59 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 92.54 प्रतिशत रहा।

प्रियांशी रावत (Priyanshi Rawat), J.B.S.G.I.C. गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

शिवम मलेथा (Shivam Maletha) (जनता एचएसएस मनीपुर चाका रुद्रप्रयाग) ने 498/500 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

आयुष(Ayush), सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल (PAURI GARHWAL) ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 कुल 9.42 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 कुल 27.68 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 कुल 39.43 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 कुल 12.58 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!