News Buzzन्यूज़ 360शिक्षा

Uttarakhand Board Result 2025: हाईस्कूल में कमल-जतिन और इंटर में अनुष्का टॉपर

Share now

Uttarakhand Board Result 2025: शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) की ओर से दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ प्रदेश के करीब सवा दो लाख छात्र छात्राओं का इंतज़ार भी खत्म हो गया। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा जारी टॉपर्स की लिस्ट के मुताबिक इस साल संयुक्त रूप से दो छात्रों ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। कमल सिंह चौहान (विवेकानंद VMIC, मंडलसेरा, बागेश्वर) और जतिन जोशी ( HGS SVM IC, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल) ने 500 में से 496 नंबर हासिल कर 99.20 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर 495 नंबर के साथ कनकलता (SVM IC, न्यू टिहरी) रही हैं जो लड़कियों की श्रेणी में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही हैं। तीसरे नंबर पर 494 अंक हासिल कर दिव्या गोस्वामी के साथ प्रिया और दीपा जोशी यानी तीनों को संयुक्त रूप से 98.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

जबकि बारहवीं बोर्ड परीक्षा में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। टॉपर अनुष्का का परीक्षा परिणाम 500 में से 493 अंकों के साथ 98.60 प्रतिशत रहा है। वहीं, केशव भट्ट ने इंटर में 500 में से 489 अंक हासिल कर दूसरा और आयुष सिंह रावत ने 484 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छुएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम तय तिथि से पहले सफलतापूर्वक घोषित किया जाना एक सराहनीय उपलब्धि है। राज्य में उत्तराखंड बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसके लिए परिषद के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं, जिनके अथक परिश्रम और समर्पण से यह कार्य संभव हो सका।इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परिणाम 83.23% रहा, जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 तथा बालकों का 80.10 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हाईस्कूल का परिणाम 90.77% रहा, जिसमें बालिकाओं की सफलता दर 93.25% तथा बालकों की 88.20% रही। यह आंकड़े बालिकाओं की शिक्षा में निरंतर प्रगति और छात्रों की मेहनत को दर्शाते हैं।सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!