![](https://thenewsadda.in/wp-content/uploads/2022/10/2-5.jpeg)
Uttarakhand Road Accident उत्तराखंड के लिए मंगलवार अमंगल साबित हुआ। पहले उत्तरकाशी में हिमस्खलन में NIM के पर्वतारोही दल के फंसने की दुखद खबर आई। रात्रि में पौड़ी से बारातियों से भरी के खाही में गिरने से 28 लोगों की मौत की खबर से मातम पसर गया है। हरिद्वार के लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस लैंसडौन के सिमड़ी गांव के पास करीब साढ़े तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
![](https://rosybrown-gaur-543768.hostingersite.com/wp-content/uploads/2022/10/1-13-1024x683.jpeg)
बताया जा रहा है कि इस बस में 45 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के सिमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त बारातियों से भरी बस में सवार यात्रियों एवं घटना की उच्चाधिकारियों से जानकारी।एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि बारातियों को लेकर यह बस मंगलवार दोपहर हरिद्वार के लालढांग से निकली थी। लेकिन शाम को घिरोली पुल से आगे सिमडी इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।