माटी के लाल की अपनी माटी को बढ़ावा देने की सार्थक पहल
Uttarakhand News: शनिवार को काशीपुर से खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा मुख्य बाजार में काफिला रुकवा कर हाथ से बने मिट्टी के दीयों की खरीदारी की। सीएम ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप “वोकल फॉर लोकल” के महा अभियान को बढ़ावा देता छोटा सा सहयोग बताया। सीएम ने कहा कि जब हम मिट्टी से बने दीयों एवं स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं तो हमारा यह छोटा सा प्रयास हमारे मेहनतकश कुम्हार भाईयों के घर को आर्थिक रूप से मजबूत प्रदान करता है।
इस अवसर पर सीएम धामी ने सभी से इस दिवाली को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने का आग्रह किया। बीते शक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से एक अपील की थी कि अगर हम टूरिस्ट बनकर कहीं भी जाएं तो अपने खर्च का पांच फीसदी भी अगर स्थानीय उत्पादों पर लगाए तो इससे बड़ा आर्थिक स्वावलंबन उन क्षेत्रों में दिख सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह पांच फीसदी वाली छोटी लेकिन बड़े काम की अपील वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती देने के तहत ही की थी। मुख्यमंत्री धामी ने अपने घर की दिवाली कुम्हार के हाथ से बने मिट्टी के दीयों से जगमग करने का प्रयास कर राज्यवासियों को भी माटी के मोल का मैसेज देना चाहा है। वैसे भी त्यौहार का असली मजा तभी है जब खुशी हर घर को रोशन करती नजर आए।