देहरादून: कोरोना महामारी में जीवन बचाने के लिए राजकीय दून मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक हेतु उत्तराखण्ड जनरल ओ.बी.सी. इम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा पवेलियन ग्राउन्ड में आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी एवं प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुसाईं द्वारा रक्तदान कर किया गया। जबकि इस शिविर के आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संयोजक के रूप में मुकेश बहुगुणा, प्रान्तीय प्रचार सचिव एवं एसोसिऐशन की सदस्या मीनाक्षी उपाध्याय द्वारा संभाली गयी।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। इससे पहले एसोसिएशन द्वारा पांच लाख रु का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया है। दीपक जोशी ने कहा कि भविष्य में भी एसोसिएशन राज्य सरकार के साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पूर्ण सहयोग करेगी। उत्तराखण्ड जनरल ओ.बी.सी. इम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से आहूत रक्तदान शिविर में आज प्रान्तीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त सचिवालय तथा जनपद देहरादून में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम जनमानस द्वारा बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। इसमें जनपद देहरादून के अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल व महासचिव मुकेश ध्यानी द्वारा शिविर की व्यवस्था करने में विशेष योगदान दिया गया।
एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुंसाई ने कहा कि कोविड काल में रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्त की पर्याप्त मात्रा को निरन्तर बनाये रखा जाना है। एसोसिएशन की तरफ से आज सम्पन्न रक्तदान शिविर में लगभग 60 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें सचिवालय तथा अन्य विभागों से मुख्य रूप से विवेक गर्ग, रणवीर रावत, भगवान सिंह धामी, सोनाली वर्मा, किरन रावत, अन्जू बडोला, शैलजा, बबीता रानी, अमित घई, विक्रम रावत, आशुतोष गोस्वामी, धीरेन्द्र पंवार, मनमोहन कगडियाल, भूपेन्द्र सिंह पंवार, अंजू पुरोहित, शेखर पन्त, राहुल अग्रवाल, सुनील देवली, मंयक कौशिक, रीता कौल, निशा मिश्रा, गोदावरी रावत, डी.एस. सरियाल, सचिन बलूनी, मनोज सरियाल, शरद राजपूत, आदित्य भट्ट, सचिन त्रिपाठी, मनोज पंवार, शंकर पाठक, सिमरन बत्रा, श्री मेहन्त जोशी, केदार फर्स्वाण, शंकर पाठक, गौरव पाण्डेय, शान्ति प्रसाद जोशी आदि रहे।
एसोसिऐशन द्वारा आज बड़े पैमाने पर सम्पन्न कराये गये रक्तदान हेतु राजकीय दून मेडिकल कालेज देहरादून की टीम में सम्मिलित डा0 नितेश गुप्ता, काउन्सलर अनिता सकलानी, लैब टैक्नीशियन दीपक जगवाण, आकांक्षा रावत, अनिता, चन्द्रमोहन व हाउस कीपिंग श्रीमती मधु, प्रवेन्द्र कुमार का सम्पूर्ण एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष, महासचिव व प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एस. चौहान, उपाध्यक्ष यशवन्त सिंह रावत, संजय कुमार नेगी कोषाध्यक्ष सी0एल0 असवाल, प्रवक्ता वी0 के0 धस्माना, संगठन सचिव अनिल बलूनी आदि द्वारा आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।