देहरादून: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा रद्द करने को लेकर फ़ैसला हुआ। इसी फैसले की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने भी ISC( Indian School Certificate) की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फ़ैसला किया।
अब माना रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे में जब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा पर जो फ़ैसला हुआ है उसका अधिकतर राज्य अनुसरण ही करेंगे। उत्तराखंड भी इसी तर्ज़ पर अपना फ़ैसला लेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और शिक्षा सचिव इसके संकेत भी दे चुके हैं।
वैसे भी जब प्रदेश में सीबीएसई के 1100 स्कूलों के 87 हज़ार बच्चों की परीक्षा रद्द हो चुकी हो तब उसी हालात में उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं के एक लाख 23 हज़ार से अधिक बच्चों की बिना टीकाकरण परीक्षा कैसे सम्भव है!