News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

Uttarakhand: निकाय चुनाव आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी, चुनाव कार्यक्रम घोषित

हल्द्वानी नगर निगम, अल्मोड़ा तथा श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर आरक्षण में बदलाव

Share now
  • राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा और मतगणना 25 जनवरी को होगी। 

Uttarakhand Nagar Nikay Election: उत्तराखंड के सौ नगर निकायों के मेयर, पालिकाध्यक्षों से लेकर नगर पंचायतों के आरक्षण संबंधी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसी के साथ चुनाव तारीखों को लेकर असमंजस से भी पर्दा उठ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा और मतगणना 25 जनवरी को होगी। 

  • निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
  • निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होगा मतदान
  • सरकार ने निकाय चुनाव का कार्यक्रम किया जारी
  • 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र
  • 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच
  • 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि
  • 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की होगी तिथि
  • 23 जनवरी 2025 को होगा मतदान, 25 जनवरी को होगी मतगणना

शासन द्वारा तमाम आपत्तियों के निस्तारण के बाद जो अंतिम सूची जारी की गई है उसके अनुसार हल्द्वानी नगर निगम सीट अनारक्षित कर दी गई है जो अनंतिम अधिसूचना में ओबीसी आरक्षण के तहत आरक्षित की गई थी। ज्ञात हो कि हल्द्वानी सीट को ओबीसी आरक्षित करने के बाद व्यापारी नेता नवीन वर्मा को बीजेपी जॉइन करायी गई थी जिसके बाद पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट की भी दावेदारी सामने आने के बाद यहाँ सत्ताधारी दल उलझता दिख रहा था।

 

जबकि महिला के लिए आरक्षित अल्मोड़ा नगर निगम को अब ओबीसी तथा श्रीनगर नगर निगम महापौर सीट को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अनंतिम अधिसूचना के अनुसार श्रीनगर नगर निगम को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया था।इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कई जगह आई आपत्तियों के बाद आरक्षण में फेरबदल किया गया है।

 

  • पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण
  • शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी
  • 11 नगर निगमों के नगर प्रमुख (मेयर), 43 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष तथा 46 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु जारी हुआ आरक्षण

प्रदेश के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 11 नगर निगमों के नगर प्रमुख, 43 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष तथा 46 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण / आवंटन की अन्तिम अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है।

आरक्षण की अंतिम सूची तथा उन पर प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के उपरान्त नियमों के आलोक में आरक्षण में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

नगर निगमों में 01 पद एससी, 02 पद ओबीसी तथा 03 पद महिला हेतु (01 ओबीसी महिला समेत महिलाओं हेतु कुल 04 पद) आरक्षित हैं। 5 पद अनारक्षित हैं।

नगर पालिका में एससी हेतु 06, एसटी हेतु- 01 तथा OBC हेतु 13 पद आरक्षित है। 02 एससी महिला, 5 ओबीसी महिला समेत कुल 15 पद महिलाओं हेतु आरक्षित हैं। 17 पद अनारक्षित हैं।

नगर पंचायत में एससी हेतु 06, एसटी हेतु 01 तथा ओबीसी हेतु 16 पद आरक्षित हैं। 02 एससी महिला, 6 ओबीसी महिला समेत 16 पद महिलाओं हेतु आरक्षित हैं। 15 अनारक्षित हैं।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट

 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!