News Buzzन्यूज़ 360

Chief Secretary Anand Bardhan: उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस ने संभाला कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकताएं

नए मुख्य सचिव ने कहा कि उनका फोकस आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, रिवर्स पलायन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर भी उनका ज़ोर रहेगा।

Share now

Uttarakhand New Chief Secretary Anand Bardhan: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में आईएएस आनंद बर्द्धन ने कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को मुख्य सचिव पद पर राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो गया और उन्होंने वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को चार्ज सौंप दिया। वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को और सेवा विस्तार नहीं मिलने की स्थिति में यह तय ही गया था कि 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन को ब्यूरोक्रेसी का टॉप बॉस बनाया जाएगा। आज कार्यभार सँभालने के बाद सीएस बर्द्धन ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।

नए मुख्य सचिव ने कहा कि उनका फोकस आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, रिवर्स पलायन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर भी उनका ज़ोर रहेगा।

जानिए कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ?

वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन का लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है। 1992 में उनको उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ था और वे रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सहित कई पदों पर रहे। उन्होंने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवा की।

विशेष रूप से यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंधक निदेशक और यूपी वित्तीय निगम के महाप्रबंधक के रूप में काम किया। अपने अभी तक सेवाकाल में बर्द्धन शासन के तकरीबन सभी प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी देख चुके हैं। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के खाते में 2010 में हरिद्वार महाकुंभ मेला आयोजन की उपलब्धि भी दर्ज है। उन्होंने तब मेला अधिकारी के रूप में सफल कुंभ मेले के आयोजन में अपनी सेवाएँ दीं थीं।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्यपाल व गोपन (मंत्रिपरिषद) के सचिव भी रहे। प्रमुख सचिव के तौर पर उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, पुनर्गठन, आबकारी, उच्च शिक्षा, योजना, ईएपी के रूप में कार्य देखे।

आनंद बर्द्धन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहले कार्यकाल में अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। वह आवास, मुख्य प्रशासक, यूएचयूडीए, शहरी विकास, गृह एवं कारागार, राजस्व वन एवं पर्यावरण, ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। विश्व बैंक की मदद से जलागम में बेहतर काम करने का श्रेय उन्हें जाता है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!