न्यूज़ 360

Protest, Violence in 12 states against Nupur Sharma: जुमे की नमाज़ के बाद भड़की हिंसा, BJP दफ्तर फूंका, एक की मौत, इंटरनेट पर ब्रेक, उत्तराखंड ऑन अलर्ट

Share now

Prophet Muhammad पर विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद देश के 12 राज्यों में विरोध प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई। भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा और निष्कासित नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गुजरात सहित कई राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए जिसके बाद कई जगह जमकर आगजनी, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई। यूपी के प्रयागराज में उग्र प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक फूंक दिया। झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। जबकि बंगाल के हावड़ा में हिंसक भीड़ ने भाजपा का दफ्तर फूंक डाला। इसके बाद हावड़ा में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी है। कर्नाटक में हिंसक भीड़ ने नूपुर शर्मा के पुतले को बिजली की तार पर टांग दिया। पंजाब और तेलंगाना में भी विरोध प्रदर्शन हुए। 

देशभर के कई राज्यों और खासकर पड़ोसी उत्तरप्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो चुकी है। राज्य के पुलिस महकमे ने मस्जिदों और कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस संख्या बल बढ़ाकर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।  गनीमत यह रही कि शुक्रवार को उत्तराखंड में कहीं से भी किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन की खबर नहीं आई। 

उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने और माहौल खराब करने की कहीं से भी सूचना आने पर सख्ती से निपटने का संदेश पुलिस महकमे को दिया है। पुलिस को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में खास तौर पर अलर्ट  रहने को कहा गया है। 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!