News Buzzन्यूज़ 360

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का आरोप: भाजपा के दबाव में काम कर रहा उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

Share now

Uttarakhand Panchayat Elections: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार सरकार की मनमानी और तानाशाहीपूर्ण रवैया दिखाई दे रहा है। आर्य ने कहा कि इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी पत्र दर्शाता है कि किस स्तर पर सरकारी मशीनरी एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब नगर निकाय चुनाव में मतदान कर चुके लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में चुनाव लड़ने का अधिकार, उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा दे दिया गया है जो कि उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम 2016 और उत्तराखंड पंचायत राज संशोधन अधिनियम 2019 का खुला उल्लंघन है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने पूछा कि आखिर किसके दिशा निर्देशन पर ये हुआ, ये सवाल आज प्रदेश की जनता जानना चाहती है। 

यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के वोटर रहे मतदाताओं के त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव लड़ने का रास्ता खोलने के लिए उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम, 2016 की धारा 9(13), 10(ख)(1), 54(3) और 91(3) का सहारा लिया है।  ये धाराएं, किसी ग्राम पंचायत में दर्ज मतदाता को किसी भी स्तर के पंचायत चुनावों को लड़ने का अधिकार देती हैं लेकिन इन धाराओं का हवाला देकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के सचिव ने अर्द्ध सत्य का सहारा लिया है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखंड पंचायत राज संशोधन उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम, 2016 की धारा 9 (6) व 9(7) जिन मतदाताओं के नाम नगरीय क्षेत्रों में दर्ज हैं, को उन्हें ग्राम पंचायत में मतदाता के रूप में नाम चढ़ाने से रोकती हैं। इसके अलावा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 व 18 में भी ऐसे प्रावधान हैं.एल। 

यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने सत्ताधारी दल के दबाव में इस तरीके से आदेश जारी किया है, जो उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम 2016, उत्तराखंड पंचायत राज संशोधन अधिनियम 2019 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के विपरीत हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि चुनाव प्रक्रिया की सुचिता और निष्पक्षता को खत्म और सत्ताधारी दल भाजपा को लाभ पहुँचाने की पूरी तैयारी है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती हैं कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग जारी किया गया अपना पत्र वापस ले और नगर निकाय चुनाव में मतदाता रहे लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने से रोके, उनका निर्वाचन निरस्त किया जाए।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!