न्यूज़ 360

वैक्सीनेशन रफ्तार हुई आधी: धामी ‘सरकार’ ऐसे कैसे लगेगी दिसंबर तक सबको डबल डोज, अगले तीन महीने हर दिन लगाने होंगे 61 हजार टीके

Share now

  • पिछले 10 दिनों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम मे रही भारी कमी, अब प्रतिदिन का टारगेट बढ़ा
  • अगले 90 दिन तक हर रोज लगाने होंगे 61 हजार टीके
  • एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का नौवां संस्करण जारी किया
  • पिछले 10 दिनों में अपेक्षाकृत कम वैक्सीनेशन होने से अब प्रतिदिन दी जाने वाली डोज का टारगेट 61,605 हो गया है, जबकि 10 दिन पहले यह टारगेट 59,470 डोज प्रतिदिन था।

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में भारी कमी दर्ज की गई है। 13 से 22 सितंबर के दौरान हुए वैक्सीनेशन की तुलना में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हुए वैक्सीनेशन में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही टारगेट पूरा करने के लिए बाकी बचे 90 दिन में प्रतिदिन का टारगेट बढ़कर 61,605 डोज हो गया है। 10 दिन पहले यह टारगेट 59,470 डोज प्रतिदिन था।

एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर में नौवें संस्करण के अनुसार 2 अक्टूबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 73,72,408 लोगों को पहली डोज और 31,84,527 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,05,56,935 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि फाउंडेशन हर 10वें दिन वैक्सीनेशन मीटर जारी कर रहा है। पहले प्रतिदिन का टारगेट काफी तेजी से कम हो रहा था, लेकिन अब यह टारगेट बढ़ता नजर आ रहा है। अनूप नौटियाल के अनुसार सभी को वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए अब 90 दिन का समय बाकी रह गया है।

पिछले 10 दिनों में अपेक्षाकृत कम वैक्सीनेशन होने से अब प्रतिदिन दी जाने वाली डोज का टारगेट 61,605 हो गया है, जबकि 10 दिन पहले यह टारगेट 59,470 डोज प्रतिदिन था।

अनूप नौटियाल के अनुसार 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस समय टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और हर दिन का टारगेट 65,192 डोज था। 2 सितंबर को जब 120 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन का टारगेट 61,815 डोज था। 23 सितंबर को यह टारगेट 59,470 प्रतिदिन था और अब प्रतिदिन का टारगेट 61,605 प्रतिदनि हो गया है। यानी हम टारगेट से कुछ और दूर हो गये हैं।

अनूप नौटियाल के अनुसार जुलाई में पहली बार उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी होने के बाद से बीते 10 दिनों में सबसे कम वैक्सीनेशन किया गया। 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य में 3,97,894 डोज वैक्सीन दी गई, जबकि 13 से 22 सितंबर तक 7,87,390 डोज दी गई थी। यानी कि पिछले 10 दिनों की तुलना में इन 10 दिनों में करीब आधी डोज वैक्सीन ही दी जा सकी। इस दौरान 4 से 13 अगस्त के बीच सबसे ज्यादा 9,44,518 डोज वैक्सीन दी गई थी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!