हल्द्वानी: नैनीताल जिले की कांग्रेस कमेटी समीक्षा बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत को करना पड़ा विरोध का सामना। जिला प्रभारी हरीश धामी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपनी बारी आने पर बोलने खड़े हुए कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के लिए तब असहज स्थिति पैदा हो गई जब उनका संबोधन सुनने की बजाय वहाँ मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत ज़िन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर नाराज दिख रहे रणजीत रावत अपने तरीके से चेतावनी देते हुए कहते हैं कि ध्यान रहे इस तरह के जोश से बीजेपी की बजाय कांग्रेस को नुकसान न हो जाए। रणजीत रावत कहते सुनाई दे रहे कि वे इस तरह से डरने वालोें में नहीं हैं और भी कई तरह की बातें वायरल हुए इन तीन वीडियो में दिखाई दे रही हैं।
ज्ञात हो कि एक जमाने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे रणजीत रावत अब उनसे छिटक कर दूर जा चुके हैं और कांग्रेस की परिवर्तन रैली जब रामनगर पहुँची उस दौरान भी तनातनी के हालात दिखे थे।