देहरादून: योगगुरु रामदेव का एक बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामदेव एक पत्रकार के महंगाई पर पूछे सवाल पर भड़क उठते हैं। दरअसल रामदेव ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर खूब मुखरता दिखाई थी और यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। तब बाबा रामदेव ने कहा इंडिया टीवी के ‘आपकी अदालत शो’ में रजत शर्मा के सवाल पर दावा ठोका था कि युवा उसको वोट दें जो आपको पेट्रोल 75-80 रुपए लीटर देगा या उसे जो 35 रुपए लीटर पेट्रोल दिलाएगा। आपको वोट उसको देंगे जो रसोई गैस सिलेंडर 300-400 रुपए मिलेगा उसको वोट करोगे या 1100-1200 में सिलेंडर देगा उसे वोट करेंगे। रामदेव का ये इंटरव्यू जनवरी 2014 में प्रसारित हुआ था। इंडिया टीवी के ‘आपकी अदालत’ शो में तब बाबा रामदेव पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर किस तरह से ज्ञान बघारते हुए भाजपा और मोदी के लिए वोट मांगते सस्ते तेल, गैस का सपना बेच रहे हैं।
वीडियो लिंक
अब आप खुद सुनिये बाबा के बोल कैसे बिगड़ रहे हैं।
वीडियो लिंक