न्यूज़ 360

फर्जी हस्ताक्षर प्रकरण में जांच पूर्व एफआईआर के विरोध में उतरा सचिवालय संघ: पीडब्ल्यूडी मंत्री महाराज पर साधा निशाना, दीपक जोशी ने दी चेतावनी- संघ अपने किसी भी कार्मिक का बेवजह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा

Share now
YouTube player

Dehradun News: लोक निर्माण विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर विभागीय चयन की पत्रावली में लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय से उनकी डीएससी से उनके निजी सचिव आईपी सिंह द्वारा बिना मंत्री की अनुमति के पत्रावली अनुमोदित करा लिए जाने के आरोपों पर संबंधित निजी सचिव के विरुद्ध मंत्री के पीआरओ के स्तर से की गई एफआईआर का शुक्रवार को सचिवालय संघ द्वारा प्रबल विरोध किया गया।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष व महासचिव की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस प्रकरण में जब मंत्री के अनुरोध पर सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कोई तथ्य न पाते हुए संबंधित निजी सचिव को दोषमुक्त किया जा चुका है तथा पुनः पीडब्ल्यूडी मंत्री के अनुरोध पर 3 सदस्यीय समिति की जांच अभी विचाराधीन है जिसका परिणाम आना शेष है। इससे पहले ही एफआईआर दर्ज कर दिया जाना सीधे-सीधे कर्मचारी के उत्पीड़न का मामला है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

इस उत्पीड़न की कार्रवाई हेतु आज अपर निजी सचिव-निजी सचिव संघ के अध्यक्ष व महासचिव द्वारा संपूर्ण तथ्य सचिवालय संघ के अध्यक्ष के संज्ञान में लाए जाने के बाद आरटीआई के माध्यम से ली गई समस्त सूचनाओं का अध्ययन सचिवालय संघ द्वारा किया जा रहा है। इससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि सचिवालय सेवा के कार्मिक को अनावश्यक रूप से टारगेट करते हुए इस तरह के उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है जिस पर सचिवालय संघ के सभी सदस्यों में रोष व्याप्त है। इस तरह की घटनाओं से भविष्य में सचिवालय सेवा का कोई भी निजी सचिव अथवा अन्य कार्मिक ममंत्रियों के निजी स्टाफ में कार्य करने में अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएगा।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा कहा गया कि ऑनलाइन पत्रावलियों के मूवमेंट में डीएससी बहुत ही अहम व संवेदनशील उपकरण है जो साइनिंग अथॉरिटी को अत्यंत गोपनीय व सुरक्षित रखनी चाहिए थी। प्रकरण में पत्रावली विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किए गए अभियंता की पदोन्नति की संस्तुतियों, जिसे कार्मिक विभाग के स्तर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई डीपीसी के उपरांत अपनी संस्तुति के साथ लोक निर्माण विभाग में संदर्भित किया गया था। तथा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा मात्र पदोन्नति आदेश निर्गत किए जाने हेतु पत्रावली अनुमोदन के लिए विभागीय मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का प्रकरण होने के कारण प्रस्तुत की गई थी। परंतु विभागीय मंत्री के कार्यालय में घटित इस घटना क्रम के उपरांत पत्रावली वापस प्रमुख सचिव के स्तर पर प्राप्त होने तथा पत्रावली पर पुनः मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर लिए जाने के उपरांत पदोन्नति आदेश निर्गत कर दिए जाने के प्रकरण को अनावश्यक तूल दिया जाना सचिवालय कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है। न ही इस प्रकरण में किसी कार्मिक का कोई दोष परिलक्षित हुआ है।

प्रकरण में सचिवालय संघ के अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जब अभी मंत्री के अनुरोध पर पुनः गठित तीन सदस्यीय जांच समिति अपनी जांच कर रही है तथा उसकी जांच रिपोर्ट आनी अवशेष है, उससे पूर्व ही एफआईआर करने जैसा कदम उठाया जाना उचित एवं व्यवहारिक नहीं है। यह अपने ही सिस्टम पर अविश्वास करने जैसा है। जबकि विभागीय मंत्री का अपना एक प्रोटोकॉल है तथा पूरा सिस्टम मंत्री के अधीन ही कार्य करता है सचिवालय संघ अपने कार्मिक सदस्य के सेवा हितों के संरक्षण हेतु इस एफआईआर को तत्काल वापस लिए जाने का अनुरोध पीडब्ल्यूडी मंत्री से करता है तथा इस उत्पीड़न की कार्रवाई को रोके जाने का विनम्र अनुरोध करता है।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा बताया गया कि इस पूरे प्रकरण में सभी अभिलेखों के साथ अपना प्रभावी पक्ष रखे जाने हेतु शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग मंत्री तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।जोशी ने कहा कि अनावश्यक उत्पन्न हो रहे इस गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे तथा मानसिक व सामाजिक रूप से आघात हो रहे अपने कार्मिक सदस्य को इस घटनाक्रम से निजात दिलाएगा। साथ ही एक तरफा की जा रही इस कार्रवाई का पटाक्षेप करते हुए इस विवाद पर विराम लगाने का कार्य करेगा। सचिवालय संघ अपने किसी भी सदस्य का इस तरह से उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा, यह स्पष्ट चेतावनी आज सचिवालय संघ के अध्यक्ष द्वारा दी गई है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!