बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में यात्रा को सुचारू करने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने सोमवार को फिर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान बदरीनाथ धाम में पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बदरीनाथ धाम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे स्थानीय लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। गुस्साए लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर जब आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने कड़ी मशक़्क़त कर रोका। इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने जमकर धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दरअसल, चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर उत्तराखंड के चारों धामों में कई दिनों से तीर्थ-पुरोहित हक-हकूकधारियों का आंदोलन चल रहा है। हर दिन की तरह सोमवार को भी बदरीनाथ के साकेत तिराहे पर क्रमिक धरना स्थल पर हक-हकूकधारियों की सभा हुई। सभा में तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने आंदोलनकारियों के साथ बदरीनाथ धाम कूच का ऐलान किया जिसके बाद बदरीनाथ पुल पर पुलिस और हक-हकूकधारियों में नोंक-झोंक व धक्का-मुक्की के हालात पैदा हो गए। काफी देर तक चले इस टकराव में स्थानीय लोग और महिलाएँ प्रसाद की थालियाँ लिए नजर आए।
सोमवार को फिर से हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम कूच किया जिसके चलते पुलिस से टकराव की स्थिति पैदा हो गई।पूलिस हाईकोर्ट आदेश का हवाला देती रही तो स्थानीय लोग आरोप लगाते रहे कि तमाम पर्यटक स्थल खुल चुके हैं और राजनीतिक यात्राएँ भी भारी भीड़ व जोर-शोर से आयोजित की जा रही लेकिन धामी सरकार चारधाम यात्रा पर रोक लगाए हुए हैं।
इससे पहले रविवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने मुंडन कराकर धामी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट किया था।
जाहिर है न केवल तीर्थ पुरोहित बल्कि सत्ताधारी बीजेपी के राजनीतिक विरोधी सरकार को चारधाम यात्रा पर रोक को लेकर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। आखिर बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही तो कांग्रेस परिवर्तन यात्रा और AAP रोड शो कर चुकी। आए दिन बीजेपी तमाम तरह के चुनावी कार्यक्रम आयोजित कर रही लेकिन एक बड़े तबके की रोजी-रोटी के सवाल चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज, सरकार और सत्ताधारी दल की ख़ामोशी तीर्थ पिरोहित हक-हकूकघारियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ा रही।
रिपोर्ट इनपुट: जोशीमठ से पत्रकार नितिन सेमवाल