देहरादून: रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की देहरादून दस्तक से सियासी पारा हाई होने जा रहा है। लेकिन इंद्र देवता की मेहरबानी से आम आदमी को गरमी और तपिश से राहत मिलने वाली है। आज प्रदेश के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी किए गए वेदर बुलेटिन के मुताबिक़ देहरादून. टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में अनेक स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अंदेशा है। अधिकतर हिस्सों मेॉ आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक़ राज्य के अधिकतर हिस्सों में बहुत भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केन्द्र सतर्क हो गया है और तमाम ज़िलाधिकारियों अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुमान के मुताबिक़ कल यानी 12 जुलाई को भी देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ तेज बौछारें व भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा है। मैदानी जिले हरिद्वार और पर्वतीय जिले चम्पावत में भी अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 13 और 14 जुलाई को पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का Yellow अलर्ट जारी किया गया है।