देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जताया है कि देहरादून और नैनीताल सहित पांच जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। राज्य में कहने को मानसून अब ढलान की तरफ जा रहा है लेकिन आसमानी आफत का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चमोली के नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने की घटना सामने आई है। जबकि भूस्खलन से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग भी बाधित हो गया है। ऋषिकेश में चन्द्रभागा नदी सहित कई नदियां उफान पर बनी हुई है और अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार यानी 20 सितंबर से अगले चार दिनों तक देहरादून के अलावा पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है। जबकि बाकी स्थानों पर गरज के साथ कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने की आशंका है।