- ऑरेंज अलर्ट- नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर
- येलो अलर्ट – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी
देहरादून Uttarakhand Westher Alert: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बिगड़ रहा है। इससे राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में घने बादल छाए रहने और कई इलाक़ों में भारी से भारी बारिश की आशंका है। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाक़ों में बारिश के साथ बर्फ़बारी का अलर्ट भी दिया गया है।
बुधवार को बदरीनाथ, केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फ़बारी देखने को मिली है और आज कई जगह भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी का दौर देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार यानी अगले 48 घंटों में ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।
कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में बेहद तेज बौछार के साथ बारिश की आशंका है। जबकि देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका भी है। इसके अलावा 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी के आसार भी हैं।
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी बारिश के आसार के चलते सूबे में हाड़ कंपाने वाली ठंड देखने को मिल सकती है।