देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहले ही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और अभी पांच अगस्त तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। ऐसे में SDRF और आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट मोड पर हैं।
27 जुलाई को देहरादून सहित पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल दिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मंगलवार को बहुत भारी बारिश का अंदेशा है। अन्य जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
म
मौसम विभाग ने 28 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तेज बौछार, कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 29 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तेज बौछार और भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 30 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बौछार, भारी से बहुत भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के 30 जुलाई तक लगातार ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क किया गया है। एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर है। नदी-नालों के किनारे और निचले इलाक़ों में रह रहे लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।