देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। लिहाजा मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में तड़के से ही बारिश का दौर जारी हो गया।
मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क मार्ग बंद होने की आशंका भी जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 21 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। 22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 23 अगस्त को भी राज्य में अनेक स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा। हालाँकि 24 अगस्त से बारिश के दौर में कमी आ सकती है।
Less than a minute