Road Safety Week 4th Day:यातायात देहरादून के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा मनाये जा रहे 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम-2023 के तहत 14 जनवरी को चतुर्थ दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदीप कुमार निरीक्षक यातायात एवं नरेश भोर्याल प्रभारी निरीक्षक सीपीयू द्वारा अपनी टीम के साथ घण्टाघर / दिलाराम चौक / सर्वे चौक में सीट बैल्ट / हैलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यमराज वेशधारी के माध्मय से यातायात जागरुकता संदेश प्रसारित कर फूलमाला पहनाने के उपरान्त यातायात नियमों के पालन किये जाने की शपथ दिलायी गयी।
इसके अतिरिक्त थाना रायवाला में थानाध्यक्ष रायवाला एवं उ0नि0 मदन सिंह, सीपीयू देहरादून यातायात चौपाल का आयोजन किया गया। इनके द्वारा यातायात चौपाल में उपस्थित लोगों को यातायात सम्बन्धी तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान किये जाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन किये जाने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया।
यातायात चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों को यातायात जागरुकता तथा नियमों सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये । साथ ही थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा एनसीसी कैडर के माध्यम से ऋषिकेश शहर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गयी तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किये जाने का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही बिना हेलमेट वाहन चालने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किये जाने के सम्बन्ध में उचित हिदायत दी गयी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रचार प्रसार हेतु स्मार्ट सिटी के सभी VMD में यातायात जागरुकता सम्बन्धी संदेश भी प्रसारित किये जा रहे हैं । इसके अतरिक्त तिराहों / चौराहों पर तैनात चालानकर्ताओं / प्वाईंट ड्यूटी द्वारा ट्रैफिक आई के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की गयी । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किये गये ।