न्यूज़ 360विदेशहेल्थ

WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया

Monkeypox Global Health Emergency: भारत सहित 80 देशों में साढ़े 16 हजार से ज्यादा मरीज

Share now

WHO declares Monkeypox Global Health Emergency: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। Monkeypox अब तक भारत सहित करीब 80 देशों में फैल चुका है। अब तक इसके 16886 मरीज मिल चुके हैं। अमेरिका में पहली बार दो बच्चों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। जबकि भारत में अब तक मंकपॉक्स के तीन मामले मिल चुके हैं।
WHO ke महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस ने संगठन की इमरजेंसी कमेटी के सदस्यों के मध्य आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की है।
Monkeypox का पहला केस ब्रिटेन में छह मई को मिला था। यह मरीज से स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट से या उसे खाना खिलाने से भी फैलता है। साथ ही संक्रमित के कपड़े, बर्तन और बिस्तर आदि से भी मंकीपॉक्स फैलता है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!