WHO declares Monkeypox Global Health Emergency: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। Monkeypox अब तक भारत सहित करीब 80 देशों में फैल चुका है। अब तक इसके 16886 मरीज मिल चुके हैं। अमेरिका में पहली बार दो बच्चों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। जबकि भारत में अब तक मंकपॉक्स के तीन मामले मिल चुके हैं।
WHO ke महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस ने संगठन की इमरजेंसी कमेटी के सदस्यों के मध्य आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की है।
Monkeypox का पहला केस ब्रिटेन में छह मई को मिला था। यह मरीज से स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट से या उसे खाना खिलाने से भी फैलता है। साथ ही संक्रमित के कपड़े, बर्तन और बिस्तर आदि से भी मंकीपॉक्स फैलता है।
Less than a minute