न्यूज़ 360

Karnataka Next CM? सिद्धारमैया होंगे सीएम, डीके बनेंगे डिप्टी सीएम, ये फॉर्मूला बना, ऐलान जल्द

Share now

Karnataka new CM? कांग्रेस कॉरिडोर्स से आ रही खबरों के मुताबिक कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा ? की पहेली सुलझने वाली है और बाजी सिद्धारमैया के हाथ लग रही है। जी हां कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे जिसका ऐलान अब किसी भी समय हो सकता है। कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष रहते कांग्रेस को सत्ता की रेस में जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाला डीके शिवकुमार पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

डीके को डिप्टी सीएम के साथ दो अहम विभाग देने की बात कही जा रही है। डीके को डिप्टी सीएम के साथ ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय तथा प्रदेश अध्यक्ष का पद बना रहेगा। कहा तो यहां तक जा रहा है कि डीके को राजी करने के लिए मैसेज दिया गया है कि दो साल सिद्धारमैया के सीएम कार्यकाल के बाद तीन साल के लिए उनको कर्नाटक की कमान सौंप दी जाएगी।

इसी फॉर्मूला के साथ अब कर्नाटक की कुर्सी का किंग कौन ? वाली चार दिन से चल रही पहेली सुलझती दिख रही है। कहा जा रहा है कि बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में 18 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं।

ज्ञात हो कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में सीएम पद को लेकर रेस शुरू हो गई थी। रविवार को कांग्रेस विधायक दल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नेता चयन के लिए अधिकृत कर दिया था।

माना जा रहा है कि कांग्रेस आब्जर्वर्स ने सभी विधायकों से वन टू वन बात की थी जिसमें 80 से अधिक विधायक सिद्धारमैया के समर्थन में नजर आए।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!