न्यूज़ 360

IAS Tina Dabi: खुद से 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से क्यों की टीना डाबी ने शादी? जैसलमेर कलेक्टर ने शादी को लेकर कर दिए कई खुलासे

Share now

IAS Tina Dabi, Jaisalmer Collector: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं IAS अफसर और राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi, Jaisalmer Collector, Rajasthan) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्वीटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस की तादाद लाखों में है। इंस्टा पर उनके विडियोज की रील वायरल होते देर नहीं लगती है। जैसे आजकल उनकी एक रील वायरल हो रही है जिसमें टीना डाबी अपनी छोटी बहन और राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी (IAS Riya Dabi) के साथ झील किनारे घूमती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में “जान है मेरी” सॉन्ग बज रहा है।

https://www.instagram.com/reel/ClP5cgWuNcp/?igshid=NTU1Mzc3ZGM=

जैसा कि जानते हैं कि आईएएस टीना डाबी यूपीएससी बैच 2015 की टॉपर हैं और उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी 2020 बैच के टॉपर्स में शुमार हैं। वैसे टीना डाबी आजकल अपनी शादी को लेकर किए खुलासों को लेकर ज्यादा चर्चाओं में हैं। ज्ञात है कि टीना डाबी ने 10 अगस्त 2021 को आईएएस अफसर आमिर अतहर से तलाक ले लिया था। अतहर से टीना ने 2018 में शादी की थी। टीना ने इसी साल अप्रैल में खुद से 13 साल बड़े राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से दोबारा शादी कर ली थी और शादी के जस्ट बाद उनको जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया था।

अब खुद टीना डाबी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने से 13 साल बड़े आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी क्यों की। टीना ने बताया है कि प्रदीप एक अच्छे इंसान हैं। आईएएस टीना ने कहा है कि पहले दोनों एक दूसरे को जानते नहीं थे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के समय जब वह जयपुर में पोस्टेड थी तो उसी दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट में तैनात आईएएस प्रदीप गवांडे से मुलाकात हुई। टीना डाबी ने खुलासा किया कि शुरू शुरू में दोनों में दोस्ती हुई,एक दूसरे को समझने लगे और दोनों का एक दूसरे के परिवारों में आना जाना शुरू हुआ। टीना ने कहा है कि पहले प्रदीप गवांडे ने उन्हें प्रपोज किया था। फिर मुलाकातों का यह सिलसिला इस कदर बढ़ा कि नजदीकियां और बढ़ने लगी और साल भर के इस रिलेशनशिप को दोनों से अपने परिवारों के साथ मिलकर शादी के रिश्ते में बदल दिया।

खुद से पति के 13 साल बड़े होने को लेकर आईएएस टीना ने कहा है कि रिश्ते कभी उम्र के आधार पर तय नहीं होते हैं बल्कि दोनों पार्टनर्स के बीच आपसी समझ,प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है। दोनों आईएएस अफसर राजस्थान में ही सेवारत हैं। टीना डाबी जहां जैसलमेर कलेक्टर हैं तो प्रदीप गवांडे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग के आयुक्त पद पर तैनात हैं।

मीडिया से बातचीत में टीना डाबी ने कहा है कि प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं और यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले एमबीबीएस के रूप में दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टर रहे हैं। प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 478 थी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!