न्यूज़ 360

आर्य का अटैक: UPCL के नकारेपन से पैदा घाटे की भरपाई के लिए नए साल में जनता को 17% महंगी बिजली का करंट लगाने की तैयारी- नेता प्रतिपक्ष

Share now

ऊर्जा प्रदेश का नारा देने वाली सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जेब खाली करने का षड्यंत्र कर रही: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड सरकार का उत्तराखंड पावर कारपोरेशन अपने नकारेपन की सजा बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता को देना चाहता है। आर्य ने आरोप लगाया कि ऊर्जा प्रदेश का नारा देने वाली सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जेब खाली करने का षड्यंत्र कर रही है।

उन्होंने बताया कि यदि विद्युत नियामक आयोग ने पावर कॉर्पोरशन के प्रस्ताव को मान लिया तो नए साल में उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को वर्तमान दरों से लगभग 17 प्रतिशत अधिक धनराशि बिजली बिल के रूप में चुकानी होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरशन ने आने वाले साल के लिए बिजली दरों में 7.72 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे नियामक आयोग ने वापस कर लिया था, अब फिर एक बार पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में लगभग 17 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है। आर्य ने कहा कि यदि नियामक आयोग ने पावर कॉर्पोरेशन के प्रस्ताव को ज्यों का त्यों स्वीकार कर लिया तो उपभोक्ताओं की जेब पर 17 प्रतिशत और बोझ पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार के कारण उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरशन की हालत खराब है। लाइन लॉस और कम राजस्व वसूली के कारण निगम को 30 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है। यदि इस नुकसान को ठीक कर लिया जाए तो राज्य में आने वाले 25 सालों तक बिजली की दरों को बढ़ाना ही नहीं पड़ेगा।

यशपाल आर्य ने कहा कि आम जनता केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों से पहले ही त्रस्त है। महंगाई पर न केन्द्र और न राज्य सरकार के स्तर से कोई नियंत्रण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में दूसरी बार विद्युत बिलों में वृद्धि से प्रदेश की जनता पर महंगाई का एक और बोझ सरकार द्वारा लगाया है। एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है।

यूपीसीएल ने 15 दिसंबर को नियामक आयोग में जो टैरिफ बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, उसमें 6.5 प्रतिशत बढ़े हुए सरचार्ज को भी शामिल कर लिया। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि नियमानुसार यूपीसीएल को अपने टैरिफ प्रस्ताव में एक सितंबर से पूर्व की दरें बताते हुए उसमें जरूरत के हिसाब से नई दरों को जोड़कर प्रस्ताव देना था।

मसलन, घरेेलू श्रेणी में 0-100 यूनिट वालों के लिए बिजली दर 2.90 रुपये प्रति यूनिट थी जो कि एक सितंबर से 31 मार्च 2023 तक 2.95 रुपये प्रति यूनिट हुई थी। आर्य ने कहा कि यूपीसीएल को नए टैरिफ प्रस्ताव में पुरानी यानी 2.90 रुपये प्रति यूनिट को ही बेस बनाकर बढ़ोतरी की मांग करनी चाहिए थी। लेकिन यूपीसीएल अपने घाटे को भी खर्चे बताकर नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज रहा है इसलिए 17 प्रतिशत की वृद्धि चाहता है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!