उत्तराखंड में यलो अलर्ट,कल भी इन जगहों पर बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है.

TheNewsAdda

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिये बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है. केदारनाथ से लेकर बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली जैसे ऊंचाई वाले इलाक़ों में खूब बर्फ़बारी देखने को मिली है. बदरीनाथ धाम में लगभग तीन इंच और हेमकुंड साहिब में पांच इंच तक ताजा बर्फ जम गयी है.
जबकि मसूरी और धनौल्टी में जमकर ओलावृष्टि देखने तो मिली है. देहरादून में भी बारिश और ऊँचाई वाले इलाक़ों की बर्फ़बारी से मौसम सुहावना हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी. अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. जबकि मैदानी इलाक़ों में झोंके वाली हवाएँ चल सकती हैं. 24-25 अप्रैल के लिये मौसम का फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है. बुधवार को उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हुई. आज और कल भी बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!