- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की बिग ऐलान
- प्रदेश के 50 लाख लोगों को मुफ्त टीका लगेगा
- एक मई से शुरू हो रहा है टीकाकरण का थर्ड फ़ेज़
कोरोना के प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज तीरथ सिंह रावत सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. तीरथ सरकार 400 करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य के 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के करीब 50-55 लाख लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगवाएगी.
सीएम तीरथ ने ऐलान किया है कि न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी कोविड का टीका मुफ़्त लगेगा. तीरथ रावत ने दवाओं की कालाबाज़ारी पर सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है. जाहिर है मुफ़्त टीकाकरण राज्य सरकार की एक बड़ी घोषणा है. इस अभियान के ज़रिए तीरथ सरकार ने कोविड के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है.
सवाल यही है कि अब इस महा अभियान के आगाज को एक हफ्ते का वक़्त शेष है और 50 लाख से बड़ी आबादी के टीकाकरण किस रफ़्तार से आगे बढ़ता है इसी पर सबकी निगाहें रहेंगी.