कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के बीच देश को एक और वैक्सीन के रुप में थोड़ी राहत जरूर मिली है. मंगलवार को कोविड रोधी टीके ‘SPUTNIK V’ को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से मंजूरी मिल गई
नई दिल्ली:
कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के बीच देश को एक और वैक्सीन के रुप में थोड़ी राहत जरूर मिली है. मंगलवार को कोविड रोधी टीके ‘SPUTNIK V’ को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से मंजूरी मिल गई. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के वी.जी. सोमानी ने यह मंज़ूरी दी है. देश में आपात इस्तेमाल के लिए इस टीके का रूस से आयात किया जाएगा. बताते चलें कि देश में भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका के ‘कोविशील्ड’ टीके को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इस तरह यह भारत के पास कोरोना संक्रमण के खिलाफ तीसरी वैक्सीन है.