देहरादून: देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और हालातों उत्तराखंड में भी लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब उत्तराखंड के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बड़ा ऐलान किया है. एक वर्चुअल बैठक के ज़रिए प्रदेश के तमाम उलेमा और धर्मगुरुओं ने कोरोना के खिलाफ जंग में तन मन धन से पीड़ित लोगों की मदद का ऐलान किया है.
धर्मगुरुओं ने सभी मदरसों को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश भी कर दी है. इसकी शुरुआत माजरा देहरादून मदरसा जामिउल उलूम और रहमानिया मदरसा रूड़की से की जाएगी.
इसी सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात करेगा.