कोरोना महामारी में संकट का सामना कर रहे लोगों की मदद कैसे हो, कांग्रेस का वर्चुअल मंथन

उत्तराखंड कांग्रेस की वर्चुअल बैठक
TheNewsAdda

देहरादून-
आज(मंगलवार) कोरोना सुरक्षा प्रबंधन के संदर्भ में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस द्वारा बनाए गए कोरोना राहत शिविरों की कार्यपद्धति और जनता को उचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर मंथन किया गया.
पूरे उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच संकट का सामना कर रहे लोगों की किस प्रकार मदद की जाए इस पर गंभीरता से चर्चा की गई. वर्चु़अल बैठक में प्रभारी देवेन्द्र यादव, अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने पार्टी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाई और कोविड कंट्रोल रूम के बारे में रिपोर्ट दी गयी.


वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के अलावा उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री विजय सारस्वत, नवीन जोशी और सोशल मीडिया चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा ने हिस्सा लिया. इसके अलावा लालचंद शर्मा, हिमांशु गाबा, जितेंद्र शर्मा, सतीश नैनवाल और प्रदेश के पार्टी जिलाध्यक्षों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!