देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. अब इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 25-26 अप्रैल का अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. अब दोनों देशों के बीच वर्चुअल माध्यम से मीटिंग होगी. ब्रिटिश पीएम गणतंत्र दिवस के मौके पर भी भारत नहीं आ सके थे. उस दौरान ब्रिटेन में कोरोना का प्रकोप फैला हुआ था.
इसी के साथ ब्रिटेन ने भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जाने के कारण उसे लाल सूची में डाल दिया है जिसका मतलब है कि भारत से जाने वालों की यात्रा पर रोक लगा दी गयी है. इस लिस्ट में भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं.
Less than a minute