कोविड सेकेंड वेव: वर्दी वाले करीब 700 फ्रंटलाइन वॉरियर्स कोरोना पॉज़ीटिव

TheNewsAdda

  • कोरोना कहर: सूबे के 684 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव हुए

देहरादून: कोरोना की सेकेंड वेव जिस तरह से कहर बनकर टूट रही है उसके असर से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स भी अछूते नहीं हैं. राज्य में 684 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव हो गए हैं. कोरोना पॉज़ीटिव केस में कुंभ डयूटी देने वाले और दबिश या जनरल डयूटी वाले शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों में 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. पीएचक्यू प्रवक्ता डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे के अनुसार 24 मार्च से अब तक 684 पुलिस अधिकारी व जवान कोरोना पॉज़ीटिव हो चुके हैं. हालॉकि राहत की बात ये हैं कि सभी संक्रमितोें को कोविड के दोनो टीके लंच चुके के जिससे ख़तरा कम हो गया है.


ग़ौरतलब है कि रविवार को राज्य में 4368 कोरोना पॉज़ीटिव केस सामने आए और 44 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. कोरोना की दूसरी लहर इतनी घातक है कि इसमें न सिर्फ कोरोना पॉज़ीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं बल्कि चिन्ताजनक ये भी है कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल में अब तक 429 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि पिछले साल अक्तूबर में सर्वाधिक 412 मरीजों की मौत हुई थी.


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!