प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
प्रधानमंत्री के संबोधन की खास खास बातें ये रही-
कोरोना वॉरियर्स ने अच्छा कार्य किया
कोरोना की दूसरी लहर एक तूफान बनकर आई: पीएम
चुनौती बड़ी है मिलकर लड़ना होगा: पीएम
हर ज़रूरतमंद तक ऑक्सीजन पहुँचाना लक्ष्य
दवाइयों की सप्लाई बढाई जा रही
हमारा फ़ार्मा सेक्टर मजबूत
बड़े बड़े कोविड अस्पताल बनाये
दुनिया में सबसे तेजी से वैक्सीन दी, 12 करोड़ डोज़ दी जा चुकी
एक मई के बाद से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी
हम सब का प्रयास जीवन बचाने का है और आर्थिक गतिविधियाँ कम से कम प्रभावित हो
राज्यों से आग्रह श्रमिकों का भरोसा जगाये रखें जो जहां है वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और ज्यादा काम भी नहीं रुकेगा.
सालभर पहले न कोरोना टेस्टिंग लैब, न पीपीई किट न कोरोना की जानकारी
आज हमने बहुत सुधार कर लिया,
आज पीपीई किट, टेस्टिंग में बहुत सुधार
जीवन और आजीविका दोनों को बचाना है
देशवासियों से अपील आगे आयें ज़रूरतमंदों की मदद पहुँचाये
युवा अपने मौहल्लों में कोविड अनुशासन पालन कराने में मदद करें फिर लॉकडाउन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
बाल मित्रों घर में ऐसा माहौल बनाएँ कि घरवाल बेवजह घरों से न निकलें
डर का माहौल न हो अफ़वाह न फैलने न दे
राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प समझें
कंटेनमेंट जोन पर ही फोकस रखें
कल रामनवमी यही संदेश कि हम मर्यादा का पालन करें
‘दवाई भी कड़ाई भी’ का मंत्र भूलना नहीं
रमज़ान का सातवाँ दिन रमज़ान भी हमें धैर्य का संदेश देता
लॉकडाउन से देश को बचाना है: मोदी
Less than a minute