नैनीताल
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर नैनीताल हाईकोर्ट पर भी पड़ा है. नैनीताल हाईकोर्ट 26 से 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. एक और दो मई को वीकेंड यानी शनिवार-रविवार है लिहाजा अब नैनीताल हाईकोर्ट तीन मई को खुलेगा. केवल अर्जेंट मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
तीरथ सरकार पहले ही सरकारी ऑफिस 28 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय ले चुकी है। गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 5084 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी और रिकॉर्ड 81 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 33 हजार 330 एक्टिव केस हैं.